Site icon 24 News Update

बांसवाड़ा में किडनैपिंग और मर्डर का आरोपी गिरफ्तार: 2 माह पहले की थी हत्या, घर के पास आने पर पकड़ाया

Advertisements

24 News Update बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित पीपलोद गांव में 18 फरवरी को हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी अर्जुन उर्फ रामपाल को गिरफ्तार किया है। इस मामले में हत्या के मुख्य आरोपी गबु उर्फ गेबीलाल और उसके साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन अर्जुन लंबे समय से फरार था। सीआई देवीलाल मीणा ने जानकारी दी कि 18 फरवरी को हरीश पुत्र रकमा राणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके पिता रकमा को गबु उर्फ गेबीलाल और उसके साथियों ने अपहरण कर मारपीट की थी। इसके बाद रकमा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। हरीश की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की थी।
आरोपी की गिरफ्तारी
मुखबिर से सूचना मिली कि अर्जुन अपने घर की तरफ आ रहा है, जिसके बाद पुलिस की टीम ने तुरंत कार्रवाई की और उसे पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी अर्जुन की उम्र 18 साल 6 महीने बताई जा रही है। गिरफ्तार होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
हत्या का कारण और अपराध की पूरी साजिश
सीआई देवीलाल मीणा ने बताया कि 14 फरवरी को गबु उर्फ गेबीलाल अपनी प्रेमिका लाली से मिलने के लिए रकमा के घर गया था, जहां गबु और रकमा के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प को लेकर गबु ने अपनी प्रेमिका और अन्य साथियों के साथ मिलकर रकमा का अपहरण करने और हत्या करने का षड्यंत्र रचा। गबु और उसके साथी रकमा को उसकी दुकान से अपहरण कर ले गए और उसके साथ मारपीट की, जिससे रकमा अचेत हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version