24 News update उदयपुर। राशमी थाना क्षेत्र के रेवाड़ा गांव में रविवार देर रात शादी का सामान रखना विवाद का कारण बन गया। दो पक्षों में शुरू हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। घटना में एक महिला समेत छह लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दूल्हे दिनेश सहित तीन लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार रेवाड़ा निवासी नारायण लाल पुत्र कंवरलाल सुवालका ने रिपोर्ट दी कि गांव में भेरूलाल पुत्र धनराज सुवालका के बेटे दिनेश की 25 नवंबर को शादी है। भेरूलाल का परिवार विवाह का सामान उसके प्लॉट के पास रख रहा था। नारायण लाल ने इसका विरोध किया, जिस पर विवाद बढ़ गया।
शिकायत में बताया कि आरोपी रमेश और दिनेश पुत्र भेरूलाल सुवालका (रेवाड़ा), राहुल पुत्र नानालाल सुवालका तथा उसकी बहन स्वाति (गांगाखेड़ा), चांदमल पुत्र शांतिलाल और रतनलाल पुत्र गोपीलाल सुवालका (मुरोली) लाठियां लेकर आए और नारायण लाल पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आई उनकी पत्नी भारती और मां प्रेमी बाई के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। मारपीट में नारायण लाल और उनकी मां को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एएसआई सुभाष चंद्र ने बताया कि प्रथम पक्ष से नारायण पुत्र कंवरलाल सुवालका तथा दूसरे पक्ष से दूल्हा दिनेश पुत्र भेरूलाल सुवालका (रेवाड़ा) और रतन पुत्र गोपीलाल सुवालका (मुरोली) को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर उपखंड मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।
शादी के सामान रखने को लेकर विवाद, दूल्हा सहित तीन गिरफ्तार

Advertisements
