Site icon 24 News Update

पतंगबाजी के दौरान दो समुदाय के युवकों में विवाद के बाद तनाव, माहौल गर्माया, पुलिस तैनात

Advertisements


डूंगरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में शहर के फौज का बडला घाटी मोहल्ले में दो समुदाय के युवकों के बीच विवाद हो गया। पतंगबाजी के दौरान युवकों में विवाद तनाव में बदल गया। माहौल बिगड़ने पर पुलिस एक्शन में आई। क्षेत्र में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। वही कुछ युवकों को भी डिटेन किया गया है।
मकर संक्रांति को लेकर शहर के फौज का बडला के पास कुछ युवक घरों की छतों पतंगबाजी कर रहें थे। इस दौरान   दूसरे समुदाय के युवकों ने छतों apr आकर विवाद शुरू कर दिया।  देखते ही देखते दोनों पक्ष के युवकों के बीच मामला बढ़ गया ओर कई युवक इकट्ठा हो गए। इससे घाटी, फौज का बडला इलाके में माहौल बिगड़ने लगा। सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल के साथ जाब्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस के आते ही दोनों पक्षों के युवक भागने लगे। जिस पर पुलिस ने दोनो पक्षों के कुछ युवकों को डिटेन कर लिया। वही लोगो के इकट्ठे होने से मोहल्ले में पुलिस तैनात कर दी गई। एएसपी, सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। वही देर रात तक पुलिस घाटी ओर फौज का बडला मोहल्ले में हंगामा करने वाले बदमाशो पर दबिश की कार्रवाई की गई।

Exit mobile version