24 न्यूज़ अपडेट सलूंबर. जयसमंद ब्लॉक में उदयपुर सलूंबर मेगा हाईवे स्थित डाया बांध पिछले कई महीनो से बारिश होने से बांध में अच्छी पानी की आवक तो हुई थी परंतु 2 दिन पहले हुई बारिश से डाया बांध ओवरफ्लो होकर छलक गया । शनिवार रात रविवार दिन को केवड़े की नाल में अच्छी बारिश होने से रविवार को छलक गया। पानी की आवक इतनी तेज है की डाया बांध पर बने एनिकेट पर करीब 5 सेंटीमीटर की चादर चलने लग गई । जिससे क्षेत्र के सभी किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई । डाया बांध में केवड़े की नाल से निकलने वाली नदी का पानी एवं छोटे-मोटे नालों का पानी मिलकर बांध में गिरता है जिससे वह भर जाता है। डाया बांध ओवरफ्लो होने के बाद छोटी नदी के रूप में पलोदड़ा से होते हुए टीडी नदी में जाकर पानी मिल जाता है । डाया बांध 2 वर्ष के बाद रविवार को ओवरफ्लो हुआ इससे पहले 18 अगस्त 2022 में ओवरफ्लो हुआ था । एरिकेशन विभाग के कनिष्ठ अभियंता हितेश पटेल ने बताया कि डाया बांध से निकलने वाली नहर का पानी कबीतीखेड़ा , पलुणा , पलोदडा, नादवी,अमरपुरा, झडियाणा, पीलादर, पादडा, बोवस, चंदाजी का गड़ा, झाडोल , बेहूती होते हुए हरसन तालाब केजड़ में गिरता है नहर के पानी से करीब 15 गांव के किसानों को सिंचाई करने के लिए उपयोगी होता है । जिससे आने वाली गेहूं की फसल में सिंचाई के लिए पानी उपयोगी होता है ।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.