24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल की ओर से लूट. चोरियों व अन्य अपराधों की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देशों पर गोपाल स्वरुप मेवाडा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व राजेन्द्र सिंह राठौड, वृताधिकारी वृत कोटडा के निकट सुपरविजन में श्याम सिंह रत्नू पुलिस निरीक्षक, प्रभारी डीएसटी व अशोक कुमार सिंह चम्पावत थानाधिकारी कोटका के नेतृत्व गठित टीम द्वारा आसूचना के सहयोग से 14 जनवरी को रात को निचली सुबरी रोड के पास सुनसान जगह पर बीना नम्बरी काले रंग की थार जीप में हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी सहित 05 हथियार बन्द अभियुक्तों को डकैती की योजना बनाते टोपीदार बंदूक, एक पिस्टल, 2 देशी कट्टा, एक 12 बोर देशी कट्टा, 05 जिन्दा कारतूस एवं 02 वायरलेस सेट व थार गाडी सहित बाद पूछताछ गिरफ्तार किया। अभियुकतों के विरूद्ध धारा 310 (4), 3(5) बी.एन.एस. व 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज अग्रिम अनुसंधान व अभियुक्तों से पूछताछ जारी हैं। पुलिस ने चेतन कुमार बुम्बडीया उर्फ शैतान सिंह पिता वख्तराम बुम्बडीया निवासी कुकावास, माण्डवा हाल कोटडा, मोहिनुदिन शेख उर्फ बाबू पिता शरीफुदीन शेख निवासी मोहल्ला शीतला माता, कोटडा, सोहेफ उर्फ कालू पिता ईकबाल हुसैन निवासी आरोमा स्कूल के पास, कोटडा, रवि कुमार उर्फ रवि पिता मणीया बुम्बडीया निवासी कुकावास, कोटड़ा, श्रवण लौहार उर्फ निमार भाई पिता भंवरलाल लौहार निवासी कोटडा, कोटडा। हार्डकोर अपराधी चेतन कुमार बुम्बडीया जिला सिरोही के थाना आबुरोड सदर के अपहरण व लूट के प्रकरण में वांछित चल रहा है व जिला डूंगरपुर के थाना बिछीवाडा एवं गुजरात के साबरकांठा जिला पुलिस थाना खैरोज में लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, डकैती के 04 प्रकरणों में वर्ष 2022 से तथा लूट व डकैती के 2 प्रकरणों में वांछित चल रहा हैं।
डकैती की योजना बनाते हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर अपराधी सहित 5 गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Advertisements
