24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर .जिला पुलिस अधीक्षक जिला उदयपुर श्री योगेश गोयल द्वारा अवैध आग्नेयशस्त्रो के विरूद्ध अधिकाधिक कार्यवाही तथा अवैध हथियारो की धरपकड के लिये अभियान चलाने के दिशा निर्देश प्रसारित किये गये। जिसकी पालना मे श्री उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला उदयपुर एव श्री छगन पुरोहित वृताधिकारी, वृत नगर पूर्व जिला उदयपुर के सुपरविजन मे श्री राव अजय सिंह पु०नि० थानाधिकारी पुलिस थाना सविना के नेत्तृव में उक्त धरपकड अभियान के लिये पुलिस थाना सविना से एक टीम का गठन किया जाकर दिनांक 12/08/2024 को टीम द्वारा दौहराने गश्त मुखबीर की सूचना के अनुसार धोल की पाटी से जयसमन्द की तरफ जाने वाले रोड पर सिक्स लाईन नेशनल हाईवे नम्बर 48 के पास पुलिया के नीचे पहुंचे जहां पर दो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे जिनको पुलिस टीम द्वारा घेरा देकर पकडा जाकर नाम पता पूछा गया तो हर दोनो द्वारा अपना नाम पता कमश अरशद हुसैन उर्फ आसु पिता अनवर हुसैन जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहैडा थाना निम्बाहैडा कोतवाली जिला चितौडगढ एव फिरोज खांन भिश्ती पिता रफीक खांन भिश्ती जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहैडा थाना निम्बाहैडा कोतवाली जिला चितौडगढ होना बताया गया। जिनकी तलाश ली गयी तो अभियुक्त अरशद हुसैन उर्फ आसु के कब्जे से उसके द्वारा पहनी हुई पेन्ट के अन्दर से कमर के पास छुपायी हुई एक देशी कटटा पिस्टल व पहनी हुई शर्ट की जेब से दो जिन्दा कारतुस व अभियुक्त फिरोज खांन भिश्ती के द्वारा पहनी हुई शर्ट की जेब से पांच जिन्दा कारतुस पाये गये। जिस पर हर दोनो अभियुक्तो से उनके कब्जे से मिली अवैध देशी कटटा पिस्टल व जिन्दा कारतुसो के वैध कागजात एव लाईसेन्स लाईसेन्स के बारे में पूछा गया हर दोनो द्वारा अपने पास कोई वैध कागजात एव लाईसेन्स नही होना पाया गया। जिस पर अभियुक्त अरशद हुसैन उर्फ आशु व फिराज खांन भिश्ती के कब्जे से मिली देशी कटटा पिस्टल व जिन्दा कारतुसो को नियमानुसार जब्त किया गया। हर दोनो अभियुक्तगणो उक्त देशी कटटा पिस्टल व जिन्दा कारतुसो को उदयपुर मे बेचने की फिराक मे लेकर आना बताया गया। हर दोनो अभियुक्तो को नियमानुसार गिरफतार किया गया। इसी प्रकार थाना हाजा से गठीत टीम द्वारा अभियुक्त सलमान खांन उर्फ बली पिता सलीम खांन जाति मुसलमान उम्र 24 साल निवासी कच्ची बस्ती आश्रम के पास निम्बाहैडा थाना निम्बाहेडा कोतवाली जिला चितौडगढ को सिक्स लाईन नेशनल हाईवे नम्बर 48 पर स्थित मामा भांजा रेस्टोरेन्ट के सामने बिलीया की तरफ से हाईवे की तरफ आने वाली सर्विस रोड पर अभियुक्त को एक अवैध देशी कट्टा पिस्टल मय 3 जिन्दा कारतूस के पकडा जाकर गिरफतार किया गया। वगैरा कार्यवाही पर पुलिस थाना सविना पर अभियुक्तगणो के विरूद्व प्रकरण संख्या 410/2024 व प्रकरण संख्या 411/2024 जुर्म धारा 3/25, 5/25 (6), (7) आर्म्स एक्ट के तहत पंजिबद्ध किया जाकर गिरफतार शुदा हर तीनो अभियुक्तो से अवैध हथियार देशी कटटा पिस्टल व जिन्दा कारतुस की खरीद फरोख्त एव ऐसे अपराध मे कब से संलिप्त होकर उनके साथ ओर कौन कौन सहअभियुक्त शरीक है के बारे में विस्तृत अनुसंधान किया जा रहा है। हर दोनो प्रकरणो मे गिरफतारशुदा
अभियुक्तगण वर्तमान में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे है।
कार्यवाही विवरण सविना पुलिस टीम द्वारा अवैध हथियारों की धरपकड़ करते हुये दो देशी कटटा पिस्टल एच १० जिन्दा राउण्ड / कारतुसो सहित तीन अभियुक्तों को गिरफतार किये गये।
तरीका वारदात अभियुक्तगणो द्वारा अवैध हथियार देशी कट्टा पिस्टल व जिन्दा राउण्ड/कारतूसो अपने कब्जे की फिराक
अभियुक्तो का आपराधिक रिकॉर्ड मामले हाजा में गिरफतारशुदा अभियुक्त सलमान खांन उर्फ बली के विरुद्ध अवैध हथियारों की तस्करी, मारपीट, पोक्सो एक्ट जैसे गम्भीर प्रकृति के प्रकरण पंजिबद्ध होकर अभियुक्त जिला उदयपुर एवं जिला चितौडगढ़ के कई प्रकरणो में वान्टेड चल रहा है।

