Site icon 24 News Update

ट्रैवल्स बस में बुजुर्ग की मौत, अहमदाबाद से घर लौट रह थे

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.डूंगरपुर। अहमदाबाद से डूंगरपुर आ रही ट्रेवल्स बस में सवार एक यात्री की सीट पर बैठे बैठे ही मौत हो गई। जब बस में खलासी व ड्राइवर ने यात्री को बेहोश हालत में देखा तो बस को अस्पताल ले गया। डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया। बताया गया कि प्रिंस ट्रेवल्स की बस गुजरात के मेमनगर से डूंगरपुर आ रही थी। हथाई निवासी छगन (56) पुत्र वालजी वर्मा भी बस में घर लौट रहे थे। डूंगरपुर आने पर खलासी ने उठाने का प्रयास किया लेकिन छगन बेहोशी की हालत थे। इसपर ड्राइवर बस को लेकर सीधे अस्पताल ले गया। इमरजेंसी में जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

Exit mobile version