24 न्यूज अपडेट, भीलवाड़ा। भीलवाड़ा. शनिवार रात भीलवाड़ा के बनेड़ा थाना क्षेत्र में बनेड़ा घाटी के पास एक ट्रेवल्स बस बेकाबू होकर पलट गई। शमा ट्रेवल्स की यह बस टोंक से अहमदाबाद जा =-0987654321`ही थी। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत बनेड़ा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर रूप से घायल यात्रियों को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल रेफर किया गया।
हादसा रात करीब 10ः15 बजे एक पेट्रोल पंप के सामने हुआ। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। अधिकांश यात्री सो रहे थे, जिसके कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं। घायलों में अशफाक अहमद (मांडलगढ़), अक्सानुर (जहाजपुर), कासिम (अहमदाबाद), अजमल (निवाई), मेहरुन्निसा (अहमदाबाद), इस्माइल (अहमदाबाद), और आलिया (अहमदाबाद) शामिल हैं।
बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारण भीलवाड़ा-शाहपुरा मार्ग पर जाम लग गया। हाइड्रोलिक क्रेन की मदद से बस को खाई से निकाला गया और मार्ग को सुचारू किया गया।
फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

