
-लघु उद्योग भारती उदयपुर ने किया रजनी डांगी का अभिनंदन
24 न्यूज अपडेट उदयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा ’ट्रांजिट पास (टीपी)’ को समाप्त करने के ऐतिहासिक निर्णय का लघु उद्योग भारती उदयपुर ने स्वागत किया है। साथ ही, इस समस्या के समाधान में लघु उद्योग भारती के शीर्ष नेतृत्व के साथ सरकार के समक्ष समस्या को उचित रूप से प्रस्तुत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उदयपुर की पूर्व महापौर रजनी डांगी का अभिनंदन भी किया गया।
लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष मनोज जोशी ने बताया कि रजनी डांगी का उपरणा ओढ़ाकर, मिठाई बांटकर और पुष्पमाला से अभिनंदन किया गया। किया गया। जोशी ने राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र, राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड और महामंत्री योगेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय सचिव नरेश पारीक, माइनिंग कमेटी संयोजक मुकेश अग्रवाल, अजय खंडेलवाल ने इस अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी सदस्यों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि पांच साल से अधिक समय से लम्बित उद्यमियों की इस लंबित समस्या का समाधान हो। उन्होंने कहा कि ट्रांजिट पास समाप्ति का यह निर्णय लघु उद्योग भारती की टीम के एकजुट प्रयास और अदम्य संकल्प का नतीजा है। यह सफलता रजनी डांगी की दूरदर्शिता और अथक परिश्रम की साक्षी है।
इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उद्यमियों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। गिरीश भगत और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी विचार साझा किए। उन्होंने इसे लघु उद्योग भारती की एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि ट्रांजिट पास की समाप्ति उद्यमियों के लिए नए अवसर और सुविधाएं लेकर आएगी। यह संगठन के सामूहिक प्रयासों और समर्पण की विजय है।
इस अवसर पर जिला सचिव कपिल सुराणा, सहसचिव तरुण दवे, जिला कोषाध्यक्ष यशवंत मण्डावरा, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सुराणा, कलड़वास इका
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.