Site icon 24 News Update

टॉयलेट करने रुके स्कूटी सवार को बेकाबू पिकअप ने रौंदा, परिवार में इकलौता था

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर. जयसमंद स्टेट मेगा हाईवे पर सोमवार रात 9 बजे करीब बेकाबू पिकअप की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे को लेकर गांव में शोक छा गया ।पुलिस के अनुसार सेरिया सलूंबर निवासी प्रवीण (30)पुत्र रामजी मेहता स्कूटी पर उदयपुर से अपने घर लौट रहा था। रात करीब नौ बजे मार्ग पर स्थित ढीमड़ा फाटक के समीप वह टॉयलेट के लिए रुका। इस दौरान आई बेकाबू पिकअप युक्क को रौंदती हुई करीब बीस फीट दूर खेत में उतर गई। हादसे की सूचना मिलने पर जयसमंद चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मीणा, हेड कांस्टेबल देवेंद्र सिंह व कांस्टेबल महेंद्र सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में युवक को अस्पताल के लिए रवाना किया। लेकिन युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। इधर, घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। थोड़ी देर के लिए मार्ग पर वाहनों का आवागमन बाधित रहा। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को सलूंबर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। सूचना मिलते ही एडवोकेट गेबीलाल मेहता व मनोज कुमार सहित कई ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। जानकारी के अनुसार मृतक के माता-पिता मजदूरी के चलते महाराष्ट्र में हैं। वहीं मृतक परिवार में इकलौता था, जो अविवाहित था। आज मामले को लेकर मुकदमा दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Exit mobile version