सलूंबर। जिले के सराड़ा थाना क्षेत्र के जयसमंद-झाड़ोल मार्ग पर करीब एक किलोमीटर दूर स्थित मुण्डिया वेला मोड़ पर दोपहर करीब साढ़े तीन बजे झाड़ोल से जयसमंद की तरफ आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। जहां हादसे में गिंगला निवासी रवि 23 पुत्र भगवान लाल वेद व शेखर पांडे 22 पुत्र कृष्ण कुमार पांडे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। इधर घटनास्थल पर ग्रामीणों व राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर जयसमंद चौकी प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मीणा व जयसमंद नायब तहसीलदार मदनलाल गर्ग सहित आदि मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने मौका मुआयना कर दोनों शवों को एंबुलेंस से झाड़ोल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इधर परिजन युवकों की मौत को लेकर सदमे में नजर आए, वहीं गांव में शोक छा गया। पुलिस ने मृतक युवक के पिता भगवान लाल की रिपोर्ट पर पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। रविवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।
वही आपको बता दें मृतक शिखर पांडे महाराष्ट्र में रोजगार करता है और रोजगार के लिए महाराष्ट्र जा रहा था उसके गिंगला से उसका दोस्त मृतक रवि वेद उसे परसाद बस में बैठने के लिए जा रहा था । इसी दौरान पिकअप की चपेट में आने से दोनों की दर्दनाक मौत हो गई । घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम चा गया।
पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर दो दोस्तों की मौत, एक दोस्त नौकरी के लिए मुंबई जा रहा था दूसरा दोस्त बस में बैठाने के लिए गया था

Advertisements
