24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
चित्तौड़गढ़. शहर के बीचों बीच एक टेंट गोदाम में आग लग गई। शहर में धुएं का गुबार देख हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है गोदाम के पीछे रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में आग लगी थी, जिसे एक बार बुझाया गया। लेकिन हवा के चलते आग फिर से भभकी और रेलवे ट्रेक से आग गोदाम तक जा पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि गोदाम में रखा सारा माल जल गया। इस भीषण आगजनी में करीब 1 करोड़ रुपए के सामान जलने का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। आग की सूचना पर डीएसपी तेजकुमार पाठक, एसडीएम बीनू देवल, कोतवाली थानाधिकारी संजीव स्वामी सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा।
झाड़ियों से गोदाम तक पहुंची आग
नगर परिषद के पास एक टेंट गोदाम के पीछे रेलवे ट्रेक के पास झाड़ियों में आग लग गई थी। जिसे रेलवे के अधिकारियों और आरपीएफ के अधिकारियों व नगर परिषद की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। आग बुझाने के बाद वापस हवा के चलते दुबारा आग लग गई। उसी दौरान हवा के चलते एक चिंगारी गोदाम तक जा पहुंची और आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आसपास हड़कंप मच गया। रोड पर जाम की स्थिति हो गई। आग का गुबार दूर-दूर तक दिखाई देने लगा। आग का धुआं भी दूर तक फैल गया, जिससे लोगों को सांस लेने में भी तकलीफ हुई। टेंट का सारा सामान एक टीन शेड में रखा हुआ था। सूचना मिलते ही गोदाम मालिक शुभम जैन भी मौके पर पहुंचा।
मौके पर पहुंचा प्रशासन
सूचना मिलते ही नगर परिषद के 4, हिंदुस्तान जिंक के एक और बिरला सीमेंट से एक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। नगर परिषद के चारों दमकलों ने दो-दो राउंड किए गए। आग को मुश्किल से काबू किया गया। इस दौरान डीएसपी तेजकुमार पाठक, एसडीएम बीनू देवल, कोतवाली थानाधिकारी संजीव स्वामी सहित पुलिस जाब्ता, MBC जाब्ता पहुंचा। एसडीएम बीनू देवल ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर फायर ब्रिगेड बुलवा ली गई थी। आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.