Site icon 24 News Update

ज्वैलर की हत्या-लूट का दूसरा आरोपी गिरफ्तारःरोहतक से पकड़कर उदयपुर लाई पुलिस, 80 लाख का डेढ़ किलो सोना लूटकर की थी ज्वैलर की हत्या

Advertisements

उदयपुर। अशोक नगर स्थित जैनम ज्वेलर्स के यहां हुई लूट और उसकी हत्या के मामले में भूपालपुरा थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी को पकड़ लिया है।
9 दिन पहले अशोक नगर स्थित जैनम ज्वेलर्स के यहां हुई लूट और उसकी हत्या के मामले में भूपालपुरा थाना पुलिस ने दूसरे आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस आरोपी संदीप चौधरी को हरियाणा के रोहतक से पकड़कर कर उदयपुर ले आई है। डीएसटी और पुलिस की टीमें बीते दिनों से आरोपियों के रोहतक स्थित उनके निवास, परिचितों के घरों और आसपास ठिकानों पर दबिश दे रही थी।
पुलिस आरोपी संदीप चौधरी से पूछताछ में जुटी है जिसमें कई खुलासे हो सकते हैं। पुलिस ये पता करेगी कि उन्होंने इससे पहले कितनी लूट सहित अन्य घटनाओं को अंजाम दिया। साथ ही इस मामले में उनके साथ और किन लोगों की भूमिका रही है।
बता दें, 3 आरोपियों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। जिसमें से एक आरोपी सीआईएसएफ जवान विकास चौधरी निवासी रोहतक हरियाणा को घटना के दिन लूट के बाद भागते हुए गिरफ्तार कर लिया था। जबकि एक आरोपी आशीष चौधरी अब भी फरार है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है।
एक आरोपी सीआईएसएफ जवान विकास चौधरी निवासी रोहतक हरियाणा को घटना के दिन लूट के बाद भागते हुए गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपी विकास चौधरी को दो दिन पहले भूपालपुरा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से फिर गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि हत्या-लूट के आरोपी रोहतक हरियाणा निवासी विकास पुत्र विजेन्द्र सिंह चौधरी को बुधवार को फिर गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी पर हत्या, लूट और आर्म्स एक्ट के मामले की जांच करेगी।
इससे पहले पुलिस आयड़ निवासी मोहम्मद पुत्र मोहम्मद शरीफ ​छीपा से आरोपी की शिनाख्त करवा चुकी है। विकास ने 21 मार्च को लूट-हत्या के बाद भागते हु चारभुजा मंदिर की गली में साजिद पर फायर कर स्कूटी छीनकर भागने का प्रयास किया था। पुलिस ने आरोपी विकास को 1 अप्रैल तक रिमांड पर लिया है।
35 लाख रु. का क्रिकेट सट्टे का कर्जा उतारने के लिए की थी लूट
21 मार्च को सीआईएसएफ जवान विकास चौधरी ने अपने साथ आशीष चौधरी और संदीप चौधरी के साथ मिलकर अशोक नगर स्थित जैनम ज्वैलर्स में करीब 80 लाख रुपए कीमत सोने के करीब डेढ़ किलो जेवर लूट लिए थे। इस दौरान दुकान मालिक अनिल जैन की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। विकास और आशीष क्रिकेट में सट्टा लगाने के आदि थे। दोनों पर करीब 35 लाख रुपए का कर्जा था। इसे उतारने के लिए आरोपियों ने लूट की योजना बनाई थी।
वारदात के बाद तीनों पैदल लेकसिटी मॉल के पास पहुंच गए। वहां पुलिसकर्मी भंवन विश्नोई ने इन्हें संदिग्ध मानकर पूछताछ की तो उन्हें धक्का देकर आयड़ क्षेत्र के गली-मोहल्लों में घुस गए। छीपा मोहल्ले में युवक पर तीन फायर कर स्कूटी लूटी। वहीं भागते समय लोगों ने विकास को पकड़ लिया था। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए।

Exit mobile version