उदयपुर। अशोक नगर मेन रोड पर जैनम ज्वैलर्स के मालिक की हत्या और शोरूम से सोना लूट लेने का तीसरा आरोपी आशीष चौधरी आज पकड़ा गया। खास बात यह है कि यह अपराधी भी पुलिस गिरफ्त में भागने के दौरान पगबाधा हो गया और अपने पांव की हड्डी तुड़वा बैठा। इससे 20 दिन पहले फायरिंग कर भागते अपराधी को आयड़ में जनता के हाथों पकड़ गया और धुन दिया गया आरोपी भी सुखेर थाने से भागने के प्रयास में गोली खाकर ‘पगबाधा’ हो गया। यह अपराधी आशीष चौधरी हरियाणा में ही हॉस्पिटल में रूककर फरारी काट रहा था। बताया जा रहा है कि भूपालपुरा थाना पुलिस ने हरियाणा के कैथल में दबिश देकर उसे पकड़ा व अपने साथ लेकर भूपालपुरा थाने पहुंची। रास्तेभर में चौकस पुलिस की नजरों से नहीं बच सका मगर भूपालपुरा थाने में जेल में डालने के दौरान बताया गया कि कांस्टेबल को धक्का देकर थाने से भागने की कोशिश की। इस पर पुलिसकर्मी दौड़े और अपराधी दीवार को फांदने के प्रयास में खुद को ‘पगबाधा’ कर बैठा। उसका पैर फ्रैक्चर हो गया है। अब उसे महाराणा भूपाल हॉस्पिटल ले जाकर ‘पगबाधा’ हुए पैर में प्लास्टर चढ़ाया गया है। भूपालपुरा थानाधिकारी मुकेश सोनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की है। अब तीनों ही आरोपियों के पकड़े जाने के बाद और कई राज सामने आ सकते हैं। लोकल हैंण्डर कौन थे, इस बारे में भी पता चल सकेगा। इसके आलावा बताया जा रहा है कि तीसरे आरोपी पर भी कर्जा था व उससे मुक्ति पाने के लिए उसने दोस्तों संग मिलकर यह खौफनाक साजिश रची। हरियाणा से लौटे पुलिस दल ने मीडिया के बताया कि उदयपुर में हत्या और लूट के बाद आशीष दिल्ली गया। वहां से वह अलग अलग अस्पतालों में मरीजों का तीमारदार बनकर फरारी काट रहा था।
जैनम ज्वलेर्स हत्याकांड : तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की गुगली पर ये भी हो गया ‘पगबाधा’

Advertisements
