Site icon 24 News Update

एक और एलबीडब्ल्यू : पुलिस की गुगली पर आजम ‘पगबाधा’, अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार

Advertisements


उदयपुर। एक और गूगली और एक और पगबाधा। उदयपुर पुलिस की अपराधियों के खिलाफ धुंआधार बल्ले बाजी जारी है। खास बात यह है कि ज्वैलर्स हत्याकांड के आरोपियों के बाद यह भी अपराधी पैर में चोट का शिकार हुआ है। याने दुर्दांत अपराधी अब पुलिस के सामने खड़ा होने का साहस नहीं कर पा रहा है। कोई दीवार फांद कर पांव तुड़वा रहा है तो कोई भागने के प्रयास में गोली खाकर पगबाधा हो रहा है। आजम खान फिसल कर पांव तुड़वा बैठा है। आजम खान को मुखबिर की सूचना पर सवीना थाना पुलिस और डीएसटी संयुक्त टीम ने वर्मा कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी आजम खान ने जब पुलिस की टीम को देखा तो उसने मौके से फरार होने की कोशिश की और जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो इस दौरान वह फिसल कर जमीन पर गिर गया और उसके पैर में चोट आई।  हालांकि पुलिस की टीम ने आजम को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से अवैध पिस्तौल को भी पुलिस द्वारा जप्त कर लिया। उसके खिलाफ आईपीसी और आम्र्स एक्ट धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उसके कब्जे में अवैध पिस्तौल रखे जाने के बारे में पूछताछ कर रही है।  ये धान मंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है और शहर के विभिन्न स्थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज है।

Exit mobile version