Advertisements
24 न्यूज अपडेट.उदयपुर। जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित जेट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें नेशनल करियर एकेडमी के छात्रों का शानदार परिणाम रहा। संस्थान के निदेशक डॉक्टर प्रीतम सिंह गुर्जर ने बताया की संस्थान के छात्र राकेश बोडात (डूंगरपुर) ने तृतीय, प्रमोद गुर्जर (अजमेर) ने तृतीय, मनीषा गुर्जर (अलवर) ने सातवीं रैंक प्राप्त की । इसी के साथ प्रणव चैचानी (भीलवाडा), प्रवीण मीणा (करौली),शुभम जाटव (बिजोलिया) ने उत्कर्ष प्रदर्शन किया। संस्थान के चार छात्र टॉप 10 में, 18 छात्र टॉप 50 में एवं 43 छात्र टॉप 100 में स्थान प्राप्त करने में सफल रहे।

