24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। राजस्थान – देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जेईई (मेन्स) 2025 के जनवरी अटेम्प्ट में रेडिएंट एकेडमी के छात्र वीर शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 99.9563579 पर्सेंटाइल के साथ उदयपुर टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है। उनके इस असाधारण प्रदर्शन ने पूरे शहर और संस्थान को गर्व से भर दिया है। एमडीएस पब्लिक स्कूल, उदयपुर के छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन विशेष रूप से उल्लेखनीय यह है कि ये सभी छात्र एमडीएस पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थी हैं, जिन्होंने रेडिएंट एकेडमी के मार्गदर्शन में यह अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की है। रेडिएंट एकेडमी के 21 से अधिक छात्रों ने 99़ पर्सेंटाइल स्कोर किए वीर शर्मा के अलावा, रेडिएंट एकेडमी के कई अन्य छात्रों ने भी 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। इस सूची में शामिल अन्य शीर्ष छात्र हैं-
- वीर शर्मा – 99.9563579 पर्सेंटाइल
- 2. अभा सिंह बघेला – 99.8496049 पर्सेंटाइल
- सौम्या बजाज – 99.8406984 पर्सेंटाइल
- 4. हर्षित रामपुरिया – 99.8293637 पर्सेंटाइल
- ओनिका कवड़िया – 99.6896801 पर्सेंटाइल
- सुनय नवाल – 99.6559496 पर्सेंटाइल
- महर्षि जोशी – 99.5513658 पर्सेंटाइल
- दर्शिल बड़ाला- 99.422527 पर्सेंटाइल
- हमजा हुसेनी कोठारी – 99.3711785 पर्सेंटाइल
- हिमांक जैन – 99.3711785 पर्सेंटाइल
- निमित्त पमेचा – 99.3067232 पर्सेंटाइल
- प्रियांश सुथार – 99.2929708 पर्सेंटाइल
- मंथन सिंह राव – 99.1997535 पर्सेंटाइल
- आर्यन अग्रवाल – 99.176509 पर्सेंटाइल
- तनय भट्ट – 99.1721043 पर्सेंटाइल
- सौम्या कोटडिया – 99.1477612 पर्सेंटाइल
- शान जैन – 99.115226 पर्सेंटाइल
- प्रखर अग्रवाल – 99.0793578 पर्सेंटाइल
- तनमय समदानी – 99.039526 पर्सेंटाइल
- जेनीषा लालवानी – 99.0273289 पर्सेंटाइल
- गर्विता अग्रवाल – 99.1692 पर्सेंटाइल
कुल 21 छात्रों ने 99 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर किया, जो रेडिएंट एकेडमी की उत्कृष्टता और छात्रों की मेहनत का प्रमाण है। संस्थान के निदेशक व अकेडमिक हेड कमल पटसारिया ने बताया कि रेडिएंट एकेडमी, उदयपुर के प्रमुख कोचिंग संस्थानों में से एक है, जो आईआईटी-जेईई (मेंस और एडवांस), नीट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए जाना जाता है। संस्थान के उच्च योग्य शिक्षक, नियमित टेस्ट सीरीज और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के कारण हर साल कई छात्र राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हैं। इस अवसर पर निदेशको में कमल पटसारिया, नितिन सोहाने, जम्बू जैन व शुभम गालव एवं फैकल्टी मे एच.एस.बिन्द्रा, दिलीप जैन, अंकित कुमार, नंदलाल सेपट, अतुल भारद्वाज, युगांशु जैन ने इस महत्वपूर्ण सफलता पर बधाई दी। अतः में डॉ. शैलेन्द्र सोमाणी ने दी छात्रों को बधाई एमडीएस पब्लिक स्कूल, उदयपुर के निदेशक, डॉ. शैलेन्द्र सोमाणी ने सभी छात्रों को उनकी इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह परिणाम छात्रों की कड़ी मेहनत, स्कूल और कोचिंग संस्थान के बेहतरीन मार्गदर्शन और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में भी छात्रों की सफलता की कामना की। वीर शर्मा और अन्य छात्रों की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, शिक्षक और साथी छात्रों ने उन्हें बधाई दी है। यह सफलता उन सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है जो आने वाले वर्षों में जेईई जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में शामिल होंगे।

