24 न्यूज अपडेट उदयपुर, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) अजमेर द्वारा 12वीं कक्षा के तीनों संकायों—साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स—का परीक्षा परिणाम एक साथ जारी कर दिया गया। बोर्ड के प्रशासक महेशचंद शर्मा ने रिजल्ट जारी करते हुए बताया कि इस बार भी छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़े हैं। विज्ञान में 98.43%, वाणिज्य में 99.07% और कला संकाय में 97.78% परीक्षार्थी पास हुए हैं।
इस बार विज्ञान संकाय की टॉपर प्रीति रही हैं, जिन्हें 99.80% अंक प्राप्त हुए हैं। वाणिज्य संकाय में कंगना ने 99.20% अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं कला संकाय में अनुप्रिया राठौड़, प्रगति अग्रवाल, प्रियंका और उर्मिला ने संयुक्त रूप से टॉप किया है, सभी को 99.60% अंक प्राप्त हुए हैं।
विज्ञान संकाय में कुल 2,72,138 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 98.07% छात्र और 99.02% छात्राएं पास हुईं। प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या 1,45,102 रही, जबकि छात्राओं की संख्या 96,216 रही। वाणिज्य संकाय में 28,010 परीक्षार्थियों में से 99.07% सफल रहे, जिनमें छात्राएं 99.27% और छात्र 98.97% पास हुए। प्रथम श्रेणी में 13,689 छात्र और 8,312 छात्राएं शामिल हैं।
कला संकाय में सबसे अधिक 5,78,164 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 97.09% छात्र और 98.42% छात्राएं सफल रही। प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वालों में 1,64,009 छात्र और 2,23,045 छात्राएं शामिल हैं।
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नागौर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिणाम घोषणा में भाग लिया और सभी छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस बार का परिणाम अपेक्षाओं से बेहतर रहा है, जिसमें सभी पक्षों का योगदान सराहनीय रहा है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस बार भी परिणाम में सुधार देखने को मिला है। 2024 में कॉमर्स में 98.95%, साइंस में 97.73% और आर्ट्स में 96.88% परिणाम रहा था। वहीं, अब छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके साथ ही जल्द ही 10वीं कक्षा का परिणाम भी जारी किया जाएगा, जिसमें लगभग 10.96 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं। इसके अलावा प्रवेशिका और वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षाओं सहित कुल 19.98 लाख विद्यार्थियों ने इस बार राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं दी हैं।
राजस्थान बोर्ड 12वीं का परिणाम जारी: साइंस में 98.43%, कॉमर्स में 99.07% और आर्ट्स में 97.78% विद्यार्थी पास; तीनों संकायों में छात्राओं ने मारी बाज़ी

Advertisements
