Site icon 24 News Update

जिसे दी थी घर की चाबी, उसी ने कर दी लाखों की चोरी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। विश्वासघात की एक सनसनीखेज घटना में, मकान मालिक द्वारा सौंपे गए घर की चाबी का गलत इस्तेमाल कर किराएदार महिला ने 8 लाख रुपये के गहने और 30 हजार रुपये नकद चुरा लिए। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर चोरी के सामान को बरामद कर लिया है।

क्या है पूरा मामला?
जावर माइंस थाना पुलिस के अनुसार, यह घटना नाका बाजार इलाके में रहने वाले राजेश सेन के मकान में हुई। राजेश किसी जरूरी काम से उदयपुर गए थे, जबकि उनकी पत्नी अनीता अपने भाई के निधन के कारण पीहर गई हुई थीं। घर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से उन्होंने मुख्य दरवाजे की चाबी अपनी किराएदार रेखा देवी प्रजापत (निवासी- रेलमगरा, राजसमंद) को सौंप दी थी।

कैसे पकड़ी गई आरोपी महिला?
शाम को पड़ोसियों ने मकान मालिक को सूचना दी कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ है। संदेह होने पर जब राजेश घर पहुंचे तो देखा कि अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सोने के गहने—चार चूड़ियां (1 तोला), हार (3.5 तोला), मंगलसूत्र (3 तोला), नाक की वेसर (1.5 तोला) और 30 हजार रुपये नकद गायब थे।

राजेश सेन की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और जल्द ही संदेह की सुई किराएदार रेखा देवी की ओर गई। कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने चोरी की बात कबूल ली। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर चोरी के गहने और नकदी बरामद कर ली।

पुलिस का बयान
जावर माइंस थानाधिकारी पवन सिंह ने बताया कि आरोपी महिला ने सोची-समझी साजिश के तहत वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल, उसे न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version