24 News Update. बांसवाड़ा | शहर की प्रतिष्ठित कॉलोनी शारदा नगर में सोमवार रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाकर ज्वेलरी और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय मकान मालिक अपने परिवार के साथ पैतृक गांव गए हुए थे। मकान मालिक राकेश मीणा ने बताया कि वे परिवार सहित गांगड़तलाई गांव गए थे। मंगलवार सुबह मकान की ऊपरी मंजिल पर रह रहे किराएदारों ने उन्हें सूचना दी कि नीचे उनके मकान का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है।
किराएदारों ने बताया कि चोरों ने उनके दरवाजे पर बाहर से कुंडी लगाई हुई थी, जिसे पड़ोसियों की मदद से खोला गया। अंदर जाने पर पाया गया कि नीचे वाले मकान का मुख्य द्वार टूटा हुआ था और घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त था।
सूचना मिलते ही राकेश मीणा तुरंत बांसवाड़ा लौटे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और एफआईआर दर्ज की गई। मीणा ने बताया कि अभी चोरी गए सामान का पूरा आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन जेवर और नकदी गायब हैं।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ पूर्व की चोरी वारदातों में संलिप्त संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।
शारदा नगर की पॉश कॉलोनी में सूना मकान बना निशाना, चोर ज्वेलरी और नकदी ले उड़े

Advertisements
