24 न्यूज अपडेट उदयपुर। जिला कबड्डी संघ उदयपुर के तत्वावधान में गाँधी ग्राउंड में उदयपुर जिला जूनियर कबड्डी टीम का प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के आधार पर उदयपुर बालक एवं बालिका टीम का चयन किया गया , जो कि 7 से 10 दिसम्बर तक सीकर में आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य जूनियर बालक एवं बालिका कबड्ड़ी प्रतियोगिया में भाग लेगी स जिला कबड्डी संघ के सचिव मुकेश जैन ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि उदयपुर बालक टीम का नेतृत्व हर्षराज करेंगे , वहीं बालिका टीम का नेतृत्व खुशी पालीवाल करेगी स उदयपुर टीम इस प्रकार है- बालक वर्ग :- हर्षराज (कप्तान) , गुलशन, देव गुर्जर , निखिल डांगी , लव गुर्जर अंकित कलाल , कुलदीप खटीक , विक्रम सिंह देवड़ा , विशाल , जीवन मेनारिया , विष्णु गुर्जर , विकास स बालक टीम के कोच श्याम सुंदर शर्मा होंगे, टीम मैनेजर दिनेश डामोर होंगे । बालिका वर्ग :- खुशी पालीवाल (कप्तान) , स्नेहलता , चेतना , रीना , माया , धनवंती, खुशी , नाज़मीन , सपना , प्राची , रोशनी जैन, वर्षा, टीम कोच सोनू गोस्वामी , टीम मैनेजर तनीषा गुर्जर होगी। उदयपुर टीम कल चेतक एक्सप्रेस से सीकर के लिए रवाना होगी स टीम के सभी खिलाड़ियों को आज गाँधी ग्राउंड में , जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह खनुजा, आयोजन सचिव जालम चंद जैन, उदयपुर जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष विनोद साहू , संघ के कोषाध्यक्ष मनीष पटेल, चयन समिति के सत्यनारायण सिंह गहलोत ने कबबड़ी टीम को किट प्रदान की स उदयपुर टीम के सभी खिलाडी ब्लु जर्शी में अपने, अपने जर्शी पर अंकित नंबर के साथ , उदयपुर टीम का राज्य प्रतियोगिता में नेतृत्व करेंगे।
जिला जूनियर कबड्डी टीम का चयन

Advertisements
