Site icon 24 News Update

जानलेवा हमले के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर जिले के झाडोल थाना क्षेत्र में एक महिला पर उसके शराबी पति द्वारा किए गए जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। महिला ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 12 अप्रैल 2025 की रात करीब 12 बजे जब वह अपनी मां और बहन के साथ घर पर थी, तभी उसके पति प्रभुलाल ने शराब के नशे में चाकू से हमला कर दिया। हमले में महिला के नाक, हाथ और सिर पर गंभीर चोटें आई थीं। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे जान से मारने की नियत से हमला किया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर योगेश गोयल के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल के मार्गदर्शन में झाडोल थानाधिकारी फैलीराम मीणा ने अपनी टीम के साथ तकनीकी सहयोग और मुखबीर की सूचना पर आरोपी प्रभुलाल को गिरफ्तार किया। आरोपी को बाद में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे उप कारागृह कोटडा, उदयपुर भेज दिया गया। इस मामले में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में थानाधिकारी फैलीराम मीणा के साथ टीम में शामिल थे सूरजमल, हैड कांस्टेबल (167), सूखलाल, कांस्टेबल (2218), रौनक, कांस्टेबल (1693), यशवंतसिंह, कांस्टेबल (271), पुलिस ने महिला की सुरक्षा के लिए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।

Exit mobile version