Site icon 24 News Update

प्रतापनगर में जानलेवा हमले के चार आरोपी गिरफ्तार, अनुसंधान जारी

Advertisements

24 News Update उदयपुर। थाना प्रतापनगर पुलिस ने जानलेवा हमला करने के गंभीर मामले में चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में प्रार्थी दीपक गाडोलिया के पिता नाथुलाल गाडोलिया गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना 12 सितंबर की दोपहर लगभग 3 बजे हुई, जब नाथुलाल गाडोलिया अपने घर पर भटी पर लौहारी का काम कर रहे थे। इसी दौरान राम चंद्र गाडोलिया और उनके साथियों ने जानलेवा हमला कर उन्हें चोट पहुंचाई।
घटना की रिपोर्ट प्रार्थी दीपक गाडोलिया ने पुलिस थाना प्रतापनगर में दर्ज कराई। रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी अपने आपसी विवाद और पुराने झगड़ों को लेकर हिंसक रवैया अपनाते हुए सीधे नाथुलाल गाडोलिया पर हमला करने पहुंचे थे। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनुसंधान प्रारंभ किया।
जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और पुलिस उपअधिक्षक छगन पुरोहित के सुपरविजन में थाना प्रतापनगर के थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने टीम का गठन किया। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए तकनीकी और सूचनात्मक सहयोग का उपयोग किया।
अनुसंधान के दौरान सुरेश गाडोलिया उर्फ काकु, सुनिल कुमार लौहार उर्फ धुना, रंजित चौहान उर्फ रणजीत और करण चौहान को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी अपना जुर्म स्वीकार नहीं कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत जुटा लिए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिक्षा में भेज दिया गया।
थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है और इससे संबंधित अन्य मामलों के खुलासे भी होने की संभावना है। इस कार्रवाई में सज्जन सिंह, सांवताराम और कुलदीप कानि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Exit mobile version