Site icon 24 News Update

जयपुर में मेथेनॉल गैस से भरा टैंकर पलटा, गैस लीक हो रही, 1 किलोमीटर एरिया खाली करवाया

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. जयपुर। चंदवाजी के सेवन माता मंदिर के पास जयपुर दिल्ली हाईवे पर मेथेनॉल से भरा टैंकर पलटा गया। जयपुर से दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। सिविल डिफेंस टीम को भी तैनात किया गया है। टीम गैस रिसाव रोकने के प्रयास में जुटी है। करीब 2.30 बजेघटना के बाद दोनों तरफ के ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया। मुकेश जाट ने बताया कि ट्रक के आगे अचानक गाय के आने से ब्रेक लगा व उसको बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गया। हादसे के बाद पुलिस ने 1 किलोमीटर के इलाके को खाली कराया। लाउड स्पीकर पर मुनादी करवाई गई कि दूर रहें। 108 की तीन गाड़ियां मौके पर खड़ी हैं। किसी को कोई बेचैनी हो रही है तो तत्काल उपचार की व्यवस्था की गई है। सिविल डिफेंस के डिप्टी कंट्रोलर मौके पर हैं। टैंकर चालक और संचालक व कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंच रहे हैं।

Exit mobile version