Site icon 24 News Update

ऋषभदेव-कल्याणपुर मार्ग पर 342 सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, सिलेंडर सड़क पर बिखरे; गनीमत रही कि सभी खाली

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर जिले के ऋषभदेव-कल्याणपुर मार्ग पर रविवार दोपहर करीब 1 बजे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब इंडियन गैस के खाली सिलेंडरों से भरा ट्रक, सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में लदे 342 गैस सिलेंडर सड़क पर इधर-उधर बिखर गए, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। राहत की बात यह रही कि सभी सिलेंडर खाली थे, जिससे किसी बड़े विस्फोट या अग्निकांड की आशंका नहीं रही। घटना ऋषभदेव-कल्याणपुर मार्ग पर खेरबावड़ी बिछीवाड़ा के समीप हुई। जानकारी के अनुसार, इंडियन गैस का ट्रक कल्याणपुर की ओर जा रहा था, तभी एक विकट मोड़ पर सामने से अचानक एक वाहन आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक चालक का बैलेंस बिगड़ गया और ट्रक सड़क किनारे पलट गया।
हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ऋषभदेव अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार चालक रविवार का अवकाश होने के कारण घर की ओर लौट रहा था, इसी दौरान यह दुर्घटना घटी।
स्थानीय लोग हुए घबराए, पुलिस मौके पर पहुँची
घटना की सूचना मिलते ही कल्याणपुर थाना पुलिस मौके पर पहुँची।
थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि ट्रक में कुल 342 सिलेंडर लदे हुए थे, लेकिन सभी खाली अवस्था में थे, जिससे कोई जनहानि या आगजनी नहीं हुई। दुर्घटना स्थल एक एकांत क्षेत्र में स्थित था, जिससे तत्काल कोई अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया। हालांकि, सड़क पर सिलेंडरों के फैल जाने से आवागमन कुछ समय के लिए बाधित रहा। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से सिलेंडरों को हटाया गया, और कुछ देर बाद यातायात सामान्य कर दिया गया।

Exit mobile version