Site icon 24 News Update

जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मियों का निकाला जुलूस, जहां-जहां वारदात की वहां-वहां से गुजरा जुलूस

Advertisements

24 न्यूज अपडेट जयपुर। जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूट की वारदातों को अंजाम देने वालो का पुलिस ने ढाई किलोमीटर का जुलूस निकाला। बदमाशों को पैदल लेकर पुलिस माणकचौक थाना से 2 किलोमीटर की परेड पर निकली। यह जुलूस वहां वहां से गुजरा जहां जहां से बदमाशों ने वारदातों को अंजाम दिया थां चारों से 25 लाख रुपए कीमत के डायमंड बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लूट मामले में शेख मुख्तार उमर उर्फ मुख्तार हसन, मोहम्मद अली उर्फ साबिर हसन व जुल्फीकार उर्फ जावेद निवासी निवासी ईरानी बस्ती अमन कॉलोनी निशादपुरा भोपाल और उनके टैक्सी ड्राइवर जितेन्द्र कुमार निवासी फरीदबाद हाल आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। आरोपी शेख मुखतार उमर, मोहम्मद अली और जुल्फीकार के खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और जयपुर में कई प्रकरण दर्ज है। तीनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम भी है। इन्होंने जयपुर शहर के परकोर्ट में चार वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने जयपुर में सांगानेर गेट से संजय बाजार, जौहरी बाजार, परतानियों का रास्ता, रामलला का रास्ता, आचार वाली गली, गंगा माता मंदिर गली, गोपाल जी का रास्ता से बड़ी चौपड़ तक दो किलोमीटर की पैदल परेड निकाली, रास्ते में लोगों ने पुलिस जिंदाबाद के नारे लगाए और अपराधियों को खूब लताड़ा।

Exit mobile version