Site icon 24 News Update

4000 किलोमीटर पीछा कर पकड़ा सोना लूटने वाली ईरानी गैंग का सरगना

Advertisements


जयपुर। पुलिसकर्मी बनकर राजस्थान सहित 8 राज्यों में करोड़ों का सोना लूटने वाली अंतरराज्यीय ईरानी गैंग को जयपुर पुलिस ने पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने 700 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद ईरानी गैंग के सरगना और उसकी पत्नी को रडार पर लिया और जवाहर नगर थाना पुलिस ने 4 हजार किलोमीटर इस गैंग का पीछा करते हुए गैंग के सरगना को पत्नी सहित गिरफ्तार कर लिया। उनसे 3 गाडिय़ां, 5 मोबाइल, नकली गहने, फर्जी पुलिस आईडी, अलग-अलग एड्रेस के आधार कार्ड मिले। अब पुलिस पूछताछ में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद की जा रही है। अब पुलिस इस गैंग के अन्य शातिरों को पकडऩे में जुट गई है। जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने मीडिया को बताया कि ईरानी गैंग के सरगना साजिद उर्फ सिकंदर (36) पुत्र हैदर उर्फ सखी और उसकी पत्नी जेहरी कनीज (32) निवासी पुरानी पाडा भिवंडी, जिला ठाणे (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया है। साजिद उर्फ सिकंदर ने गैंग के बदमाशों के साथ जयपुर में 27 मार्च को श्याम नगर, मानसरोवर इलाके और 29 मार्च को जवाहर नगर, आदर्श नगर, मोती डूंगरी और अशोक नगर इलाके में लूट की वारदात की थी। बदमाशों ने पुलिसकर्मी बनकर बुजुर्ग महिलाओं को धमकाया और सोने के गहने उतरवा लिए, लूटकर भाग गए। इस पर डीसीपी (ईस्ट) कावेन्द्र सिंह सागर के सुपरविजन में जवाहर नगर थानाधिकारी दौलतराम गुर्जर और डीएसटी (ईस्ट) के पुलिस इस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।
इस गैंग के तार दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश आदि जगहों पर फैले थे। ईरानी गैंग हर जगह असली पुलिसकर्मी बता कर सोना लूट रही थी।  सीसीटीवी बहुत मददगार साबित हुए और पुलिस सरगना के जगतपुरा स्थित किराए के फ्लैट तक पहुंच गई। मगर यहां भी बदमाशों का मुखबीर तंत्र पुलिस से तेज निकला। सरगना अपनी पत्नी और गैंग के बदमाशों के साथ फरार हो गया। इसके बाद पुलिस टीमों ने ईरानी गैंग के सरगना का पीछा शुरू किया। आगे आगे गैंग पीछे पीछे पुलिस। करीब 2 सप्ताह तक पुलिस टीम सरगना का पीछा करते हुए महाराष्ट्र, मुंबई, ईरानी पाडा भिवंडी, मध्यप्रदेश, गुजरात आदि जगहों से पीछा करते हुए आरोपी के ठिकाने तक जा पहुंची। आखिरकार सरगना साजिद उर्फ सिकंदर और उसकी पत्नी जेहरी कनीज को गिरफ्तार कर के ही दम लिया। बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि आरोपी सिकंदर ने राजस्थान व 8 राज्यों में करोड़ों रुपए का सोना लूटा है। सरगना पुलिस से बचने के लिए पत्नी को साथ रखता। अलग-अलग एड्रेस के आधार कार्ड से किराए पर फ्लैट लेता, फिर बाइक और स्कूटी से रेकी कर नाकाबंदी की जानकारी लेता।
इसके बाद फर्जी नंबर प्लेट लगाकर वारदात को अंजाम देता।

Exit mobile version