24 News Update जयपुर। माणक चौक थाना पुलिस ने शहर की ज्वेलरी शॉप में हुई बड़ी लूट का पर्दाफाश करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों का सोमवार शाम को इलाके में जुलूस निकालकर वारदात स्थल का पुनर्निरीक्षण कराया। लंगड़ाते हुए चल रहे दोनों बदमाशों को देख भीड़ जमा हो गई और दुकानदारों ने पुष्पवर्षा कर पुलिस टीम का स्वागत किया। कई जगहों पर लोगों ने ‘जयपुर पुलिस जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए।
38 किलो चांदी और 170 ग्राम सोना बरामद
डीसीपी नॉर्थ करन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में हितेश प्रजापत उर्फ संजू (22) निवासी पायल विहार कॉलोनी, जयसिंहपुरा खोर और अकरम (25) निवासी शारदा कॉलोनी शामिल हैं। दोनों ने पूछताछ में चोरी और लूट की दो अनट्रेस वारदातें कबूल की हैं। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 38 किलो लूटी गई चांदी और 170 ग्राम सोने के आभूषण बरामद कर लिए हैं।
दो आरोपी अब भी फरार
लूट में शामिल अन्य दो बदमाश — तोहिद (24) निवासी शारदा कॉलोनी और अशफाक (26) निवासी बरौनी, टोंक — फरार हैं। दोनों की तलाश के लिए पुलिस की विशेष टीमें अलग-अलग संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं। सोमवार शाम थाने की टीम गिरफ्तार दोनों आरोपियों को घटना स्थल पर लेकर गई। पुलिस ने करीब आधा किलोमीटर तक दोनों बदमाशों को पैदल ले जाते हुए जुलूस निकाला। उनके चलते समय लंगड़ाने के कारण आसपास मौजूद लोग रुककर घटना की जानकारी लेने लगे। जुलूस के दौरान दुकानदारों ने पुलिस टीम पर पुष्पवर्षा कर उनका मनोबल बढ़ाया। स्थानीय लोगों ने बताया कि लूट के बाद से व्यापारी वर्ग में दहशत का माहौल था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से विश्वास बहाल हुआ है।
पहले भी की थीं वारदातें
पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों ने जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र में एक अन्य ज्वेलरी शॉप में नकबजनी की थी। इसके अलावा टोंक जिले में 20 लाख रुपए की लूट में भी उनकी मिलीभगत सामने आई है।

