Advertisements
24 न्यूज अपडेट. जयपुर। जयपुर के मानसरोवर-शिप्रापथ इलाके में इन दिनों गजब का आतंक है। यहां पर 100 से अधिक पाइप लाइनों से पानी के मीटरें चोरी हो गई। गैंग अब तक 2 लाख के मीटर चुरा चुकी है। बाइक सवार दो बदमाश पत्थर से पाइप तोड़कर मीटर चोरी करके ले जाते हैं। मानसरोवर व शिप्रापथ थाने में शिकायतों का अंबार लग गया है। बताया जा रहा है कि शिप्रापथ व मानसरोवर इलाके में सेक्टर-70 से 79 तक के कई घरों से पानी के मीटर चोरी हो गए हैं। सीसीटीवी में दो चोर दिखते हैं जो बाइक पर आते हैं। घरों के बाहर पानी के मीटर को भारी भरकम पत्थर या हथोडे़ से तोड़कर ले जाते हैं। बताया जा रहा है कि पानी के मीटर ब्रास और पीतल के होते हैं। एक मीटर करीब 2 हजार रुपए का होता हैं।

