Site icon 24 News Update

पुलिस चौकी से 400 मीटर की दूर चोरी, 21 लाख की ज्वैलरी, 2 लाख कैश ले गए

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। बांसवाड़ा के घाटोल विधानसभा क्षेत्र के नरवाली गांव में शुक्रवार रात चोरों ने एक ही रात में चार मकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इनमें से दो मकानों से 21 लाख रुपये की ज्वेलरी और 2 लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली गई। यह घटना पुलिस चौकी से महज 400 मीटर की दूरी पर हुई है, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। लोग यह महसूस कर रहे हैं कि चौकी के पास होने के बावजूद ऐसी चोरी की घटनाएं हो रही हैं।
चोरी की गई वस्तुएं
पहली चोरी सिकंदर लखारा के घर में हुई। वह और उनका परिवार रिश्तेदार की शादी में बागीदौरा गए हुए थे। चोरों ने सूने मकान को देखकर ताले तोड़े और घर में प्रवेश किया। उन्होंने तिजोरी से 15 तोले के दो सोने के हार, 10 तोला सोने के पाटले, 1 लैपटॉप, 1 लाख नकदी, 350 दिनार की विदेशी मुद्रा और 2 एटीएम कार्ड चुराए। जब शनिवार को सिकंदर और उनका परिवार घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि तिजोरी से सभी कीमती सामान गायब था। दूसरी चोरी हीरालाल प्रजापत के घर हुई, जहां से चोरों ने 30 तोला चांदी की ज्वेलरी चुराई। इसके अलावा, हरीश कलाल और लाला भाई सरिया के घरों के ताले भी तोड़े गए, लेकिन उन घरों से चोरी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
स्थानीय लोगों का आक्रोश
ग्रामीणों का कहना है कि इस इलाके में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही हैं, जिससे उनके बीच डर और आक्रोश का माहौल है। विशेषकर इस घटना के बाद, जो कि नरवाली पुलिस चौकी से केवल 400 मीटर दूर हुई, लोग और भी चिंतित हो गए हैं। उन्होंने पुलिस से जाप्ता बढ़ाने और इलाके में सुरक्षा मजबूत करने की मांग की है।

Exit mobile version