Site icon 24 News Update

माही डेम में जलस्तर 275.10 मीटर पहुंचा: 3 मीटर और बढ़ते ही शुरू होगा बिजली उत्पादन

Advertisements

24 News Update बांसवाड़ा। माही बजाज सागर बांध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार दोपहर तक डेम का गेज 275.10 मीटर तक पहुंच गया। जैसे ही यह जलस्तर 278 मीटर तक पहुंचेगा, पनबिजलीघर संख्या-1 (PH-1) में बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। अनुमान है कि वर्तमान आवक की रफ्तार बनी रही, तो अगले तीन दिन में विद्युत उत्पादन की शुरुआत हो सकती है। विद्युत उत्पादन निगम के अनुसार, बिजली बनाने के लिए 2200 क्यूसेक पानी की जरूरत होती है। उत्पादन गृह में 25-25 मेगावाट क्षमता वाली दो इकाइयां हैं, जिनसे अधिकतम 50 मेगावाट बिजली प्रतिदिन उत्पादित की जा सकती है। बिजली उत्पादन से जुड़े एसई संजय मिश्रा ने बताया कि उनकी ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जैसे ही जल संसाधन विभाग की ओर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा, बिजली उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पनबिजलीघर PH-1 से प्रतिदिन अधिकतम 12 लाख यूनिट बिजली बनाई जा सकती है, जिसे नेशनल ग्रिड को भेजा जाता है। यानी इस बिजली का स्थानीय स्तर पर उपयोग नहीं होता। जानकारी के अनुसार, जब भी डेम में जलस्तर 278 मीटर तक पहुंचता है, तो उत्पादन के लिए पानी छोड़ा जाता है। इस बार अच्छी बारिश और पानी की आवक होने पर डेम से अधिकतम पानी छोड़े जाने की संभावना है।
ताज़ा स्थिति:
माही डेम गेज: 275.10 मीटर
बिजली उत्पादन जलस्तर: 278.00 मीटर
प्रतिदिन संभावित उत्पादन क्षमता: 12 लाख यूनिट
यदि पानी की आवक इसी तरह बनी रही, तो माही बांध में अगले तीन दिन में बिजली उत्पादन की शुरुआत तय मानी जा रही है।

Exit mobile version