24 न्यूज अपडेट.जयपुर। जयपुर में पहले किशनपोल, फिर ब्रह्मपुरी और अब भट्टा बस्ती से हिंदु परिवारों का पलायन कर रहे हैं। अब यहां पर 12 से ज्यादा घरों के बाहर पोस्टर लगा दिए ग हैं जिन पर लिखा है कि -सनातनियों से निवेदन हैं कि परिवारों का पलायन रोकेकं, मकान भी बेचना है तो गैर हिंदू को न बेचें। लोगों का कहना है कि कुछ लड़कों ने माहौल खराब कर रखा है। नशा बेच रहे हैं और लड़कियों को परेशान करते हैं। हालांकि पुलिस दावा कर रही है कि उन्हें इस तरह के कोई पोस्टर वहां नहीं मिले और न इन पोस्टर को लेकर कोई जानकारी है। अब लोगों ने आरोप लगाया है कि बच्चियों को परेशान करते हैं, टोकने पर गालियां देते हैं। कुछ बदमाश हमारे बच्चों को खराब कर रहे हैं। जानबूझकर हमारे बच्चों को टारगेट कर स्मैक तक बेच रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि परेशान होकर थाने गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। सात दिन में थाने गए मगर कार्रवाई नहीं हुई। आखिर परेशान होकर लोगों नेघरों के बाहर पलायन वाले पोस्टर लगाने शुरू कर दिए हैं। जैसे ही भट्टा बस्ती थाना पुलिस को जानकारी मिली तो वे मौके पर पहुंचे और पोस्टर को हटवा दिया गया। थाना अधिकारी कैलाश विश्नोई का कहना है कि पलायन जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। स्थानीय लोगों ने शिकायत दी है कि उपद्रव और छेड़छाड़ की शिकायत है। महिला स्क्वायड टीम को तैनात किया जाएगा। इस मामले में यह सामने आया है कि जब पुलिस को लगा कि मामला हाथ से निकल रहा है तो अचानक एक्शन में आ गई। लोगों का दावा है कि यहां 50 से ज्यादा मकान हिन्दुओं के थे जो अब केवल 15 की संख्या में बचे हैं।
जयपुर में एक बार फिर हिंदू परिवारों का पलायन, पोस्टर लगाए- पलायन रोके, गैर हिंदुओं को मकान न बेचे

Advertisements
