24 न्यूज अपडेट.जयपुर। जयपुर के पारीक कॉलेज को ई मेल भेज कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सुबह करीब 9 बजे कॉलेज मैनेजमेंट को मेल के जरिए कॉलेज में गोलीबारी की भी धमकी दी गई। कॉलेज प्रशासन की ओर से तत्काल इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई व पुलिस ने पारीक कॉलेज को खाली करवाकर गहन जांच की हैं एडिशनल पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि एटीएस, एसओजी, क्यूआरटी और बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया है व जांच में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली हैं। मेल किस आईडी से आया इसके बारे में साइबर टीमें गहन पड़ताल कर रही हैं। ई मेल में लिखा गया कि आपके कॉलेज में बम रखा है। जो किसी के बैग में रखा है। कॉलेज के अंदर एक व्यक्ति राइफल लेकर आए। जो सभी को गोली मार देगा। हमारे ग्रुप का नाम ’केएनआर’ है। हम ही इस हमले के पीछे हैं।
जयपुर में पिछले दिनों भी 60 से ज्यादा स्कूल—कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस दौरान भी डॉग स्क्वॉयड व बम निरोधक दस्ते ने तलाशी ली थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं मिला था, जिससे कोई बम बलास्ट जैसा मामला हो।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.