24 न्यूज अपडेट. चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ में शीत लहर को देखते हुए जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने क्लास 1 से लेकर 8 तक के बच्चों की 7 से 9 जनवरी तक छुट्टी कर दी है। आदेश की पालना न करने वाले संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छुट्टी सिर्फ बच्चों के लिए है, स्कूल स्टॉफ स्कूल जाएंगे। कलेक्टर आलोक रंजन ने देर शाम आदेश जारी किया है। बताया कि मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके अनुसार जिले में शीत लहर चलेगी और उसके कारण ठंड का प्रकोप भी बढ़ेगा। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र और राज्य सरकार द्वारा अधिकृत किए जाने के बाद 7 से 9 जनवरी तक जिले में संचालित क्लास 1 से 8 तक के सभी बच्चों की छुट्टी रखी जाएगी। आदेश सरकारी और गैर सरकारी सभी स्कूलों के लिए मान्य होगा। स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह अवकाश रखा गया है। जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 के अंतर्गत शक्तियों का इस्तेमाल किया है। कल सुबह से स्कूल खुलने वाले थे। जिला कलेक्टर के आदेश के बाद बच्चों की यह छुट्टियां 9 जनवरी तक हो गई है। बच्चे स्कूल में आते हुए दिखाई दिए तो संस्था प्रधान के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी।
चित्तौड़गढ में आठवीं तक के बच्चों के 9 जनवरी तक कर दिया अवकाश, स्कूल चले तो कार्रवाई होगी

Advertisements
