Site icon 24 News Update

कई जिलों में हो रही बारिश, 6 जिलों में पूर्वानुमान, जारी रहेगा कोहरे व शीतलहर का दौर

Advertisements

24 न्यूज़ अपडेट जयपुर। राजस्थान के कुछ जिलों में आज बारिश हो रही है। कई जगहों पर धना कोहरा होने से परेशानी हो रही है। कोहरे के बीच इंडिकेटर जलाकर गाड़ियां गुजर रही हैं तो कुछ जगह पर वाहन डिवाइडर पर चढकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए जयपुर-कोटा सहित 5 जिलों के स्कूलों में कक्षा पहली से 8 तक की छुट्टी कर दी गई है। इससे आगे की कक्षाओं का समय बदला गया है। अजमेर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, भीलवाड़ा सहित 21 जिलों में घना कोहरा छाया हुआ है। 6 जिलों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 18 जनवरी को जयपुर, कोटा संभाग के जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। भरतपुर में देर लगातार रिमझिम बारिश का दौर चल रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से सर्दी का असर तेज हो गया है। जयपुर, धौलपुर, अलवर में दिन का अधिकतम तापमान 5 से लेकर 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। अजमेर, भीलवाड़ा सहित कुछ शहरों में अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जयपुर में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की 16 जनवरी को छुट्टी की गई है व 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। कोटा में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पहली से पांचवीं क्लास तक के बच्चों की 18 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई है। कक्षा 6 से 12वीं तक की क्लास का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। डीग के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में कलेक्टर उत्सव कौशल ने पहली से 8वीं क्लास तक के बच्चों की 16 से 18 जनवरी तक छुट्टी कर दी है। चित्तौड़गढ़ में बारिश और सर्दी के अलर्ट को देखते हुए कलेक्टर आलोक रंजन ने कक्षा एक से 8 तक के स्टूडेंट्स की 16 और 17 जनवरी की छुट्टी घोषित कर दी है। टोंक में आज अवकाश है। इधर, किशनगढ़ (अजमेर) में जयपुर-अजमेर हाईवे पर महादेव होटल कट के पास करीब 9ः15 बजे जोधपुर से जयपुर रोडवेज बस डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। नेशनल हाईवे की क्रेन मौके पर पहुंची और बस को डिवाइडर से नीचे उतारा। सबसे ठंडा धौलपुर रहा पिछले 24 घंटे के दौरान अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, जयपुर, पिलानी, कोटा, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, बारां, हनुमानगढ़, सिरोही, करौली, माउंट आबू और दौसा जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज हुआ। कल हिल स्टेशन माउंट आबू से भी ज्यादा ठंडा सीकर, पिलानी और हनुमानगढ़ जिला रहा। तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे ठंडा शहर हनुमानगढ़ रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीकर में न्यूनतम तापमान 4.2 और पिलानी में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Exit mobile version