Advertisements
24 न्यूज अपडेट. डूंगरपुर। जिला कलेक्टर के आदेश जारी कर सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के लिए 15 और 16 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है। कलेक्टर के आदेश के अनुसार सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के स्टूडेंट्स के लिए 15 और 16 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। शीतलहर को देखते हुए कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने मंगलवार को यह आदेश जारी किया है। आंगनवाड़ी केंद्रों और मां-बाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी रहेगी।यह छुट्टी केवल छात्र-छात्राओं के लिए है। शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित रहना होगा और स्कूल निर्धारित समय तक खुले रहेंगे।

