Site icon 24 News Update

चंद्रपाल सिंह चुंडावत डिस्टिंक्शन अंकों से उत्तीर्ण की बीसीसीआई की लेवल-1 बने

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। स्थानीय विनय क्रिकेट क्लब के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रपाल सिंह चुंडावत ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई की ओर से बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में 14 दिसंबर 2024 को आयोजित कोचिंग कोर्स के परिणाम में डिस्टिंक्शन अंकों से परीक्षा उत्तीर्ण की.. यह जानकारी देते हुए विनय क्रिकेट क्लब के संस्थापक सचिव यशवन्त पालीवाल ने बताया कि बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वी वी एस लक्ष्मण के सान्निध्य में 14 दिसंबर को आयोजित कोचिंग परीक्षा में राजस्थान से तीन सदस्य को राज क्रिकेट संघ द्वारा भेजा गया था। उनमें से एक मात्र चंद्रपाल सिंह चुंडावत डिस्टिंक्शन अंकों से लेवल -1 परीक्षा उत्तीर्ण कर लेवल- 2 के लिए योग्यता अर्जित की, इस परीक्षा में 50 से ज्यादा अंक लाने वालों को लेवल 1 क्रिकेट कोच बनने योग्य होता है, जबकि 70 अंकों से अधिक अंक लाने वाले परीक्षार्थी को लेवल -1कोच बनने के बाद उसे लेवल- 2 के लिए योग्यता मिलती है।
चंद्रपाल सिंह वर्तमान विनय क्रिकेट क्लब द्वारा संचालित बी एन क्रिकेट एकेडमी में मुख्य कोंच की भूमिका में कोचिंग कर रहे हैं। इनके देखरेख में कई क्रिकेट खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर में शहर व राज्य का नाम रोशन कर रहे। चंद्रपाल सिंह राजस्थान से रणजी ट्रॉफी खेलने के साथ साथ सभी आयु वर्ग कि टीम में राज्य टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कल नेशनल क्रिकेट एकेडमी के हेड वी वी एस लक्ष्मण द्वारा घोषित परिणाम में चंद्रपाल की सफलता पर झीलों की नगरी उदयपुर का नाम रोशन होने पर जिला क्रिकेट संघ पदाधिकारी विनय क्रिकेट क्लब के सभी सदस्य ओर खेल प्रेमियों हर्ष व्यक्त किया है।

Exit mobile version