Site icon 24 News Update

कोचिंग शतकवीर : चंद्रपाल सिंह चुंडावत का कमाल, ओ लेवल क्रिकेट कोचिंग परीक्षा में 100 में से 100 नंबर

Advertisements

24 न्यूज अपडेट उदयपुर। उदयपुर के चंद्रपाल सिंह चुंडावत अपने बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित ओ लेवल क्रिकेट कोचिंग परीक्षा में से 100 में से 100 अंक प्राप्त कर उदयपुर शहर का नाम रोशन किया है। यह जानकारी देते हुए उदयपुर जिला क्रिकेट संघ के प्रवक्ता आर. चंद्र ने बताया कि झीलों की नगरी उदयपुर के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रपाल सिंह चुंडावत ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नेशनल क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित क्रिकेट कोचिंग परीक्षा में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों में से श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 100 परसेंट अंक प्राप्त कर ओ लेवल एग्जाम में प्रथम स्थान प्राप्त कर लेवल वन के लिए योग्यता हासिल की है। जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष मनोज भटनागर सचिव महेंद्र शर्मा सहित सभी पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने चंद्रपाल को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। चंद्रपाल ने यह अवसर प्रदान करने हेतु जिला से क्रिकेट संघ का आभार व्यक्त किया। उदयपुर के विनय क्रिकेट क्लब से खेलने वाले खिलाड़ी चंद्रपाल सिंह चुंडावत के बारे में विनय क्लब के सचिव यशवन्त पालीवाल ने बताया कि चंद्रपाल पूर्व नेशनल क्रिकेट अकादमी बैटिंग में भी चयन हुआ है। वह राजस्थान के लिए अंडर- 15, अंडर-17, अंडर-19 रणजी ट्रॉफी ,मुश्ताक अली ट्रॉफी आदि प्रतियोगिताओं में राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी किया है। उदयपुर शहर के लिए गर्व की बात है। यह जानकारी पीआरओ जिला क्रिकेट संघ आर चंद्रा ने दी।

Exit mobile version