24 News Update उदयपुर, भूपालपुरा: राजस्थान की पर्यटन नगरी उदयपुर और मेवाड़ की सांस्कृतिक छवि को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के प्रयास में जुटे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस थाना भूपालपुरा क्षेत्र में यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल के निर्देश पर की गई।
उप अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व श्री छगन पुरोहित के पर्यवेक्षण में थाना भूपालपुरा के थानाधिकारी श्री आदर्श कुमार के नेतृत्व में टीम ने यह त्वरित कार्रवाई की। आरोपियों ने अपने व्यवसायिक और निजी स्वार्थ की पूर्ति के लिए एक प्रचार वीडियो तैयार किया, जिसमें उदयपुर को अपराधों से ग्रसित, असुरक्षित और ‘सबसे खतरनाक शहर’ के रूप में प्रस्तुत किया गया।
उक्त वीडियो में उदयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को खून के धब्बों के साथ चिन्हित कर दिखाया गया और यह दर्शाने का प्रयास किया गया कि शहर में हत्या, डकैती, रेप और छेड़छाड़ जैसी घटनाएं आम हैं। इससे न केवल पर्यटन उद्योग बल्कि होटल व्यवसाय, आमजन के जीवन यापन और शहर की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा को गहरी ठेस पहुंची है।
गिरफ्तार किए गए युवकों के नाम हैं:
1. जीवेश भाटीया पुत्र श्री राहुल भाटीया, निवासी गायत्री नगर, सेक्टर-5, थाना हिरणमगरी
2. हुसैन झाडोल पुत्र श्री बराउदीन झाडोल, निवासी बोहरावाड़ी, थाना सलूम्बर
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पाबंद किया है तथा भविष्य में ऐसी हरकतों से बाज आने की कड़ी चेतावनी दी है। साथ ही अन्य युवाओं को भी चेताया गया है कि मेवाड़ की पुण्य धरा, इसकी संस्कृति व पर्यटन की वैश्विक पहचान को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य पर पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

