Site icon 24 News Update

खेरवाड़ा का बीमार नर्सिंग स्टूडेंट बांसवाड़ा में सुबह कमरे में मृत मिला

Advertisements

24 न्यूज अपडेट बांसवाड़ा। बांसवाड़ा के एमबी हॉस्पिटल के नर्सिंग छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर आई है। महात्मा गांधी नर्सिंग कॉलेज में थर्ड इयर का स्टूडेंट सोमवार को रूम में आया और तबीयत खराब होने की बात कहते हुए सो गया। मंगलवार सुबह 8 बजे रूममैट ने जगाया तो वह मृत मिला। छात्र पीयूष कुमार मीणा उदयपुर के खेरवाड़ा का रहने वाला था। छात्र की मौत से नर्सिंग कॉलेज में छात्रों में शोक की लहर है।रूममेट मुकेश ने कहा कि सोमवार रात हॉस्टल के रूम में पीयूष भी था। उसने कहा कि तबीयत खराब लग रही है। इस पर उसने कहा कि थोडा आरोम कर लो। सुबह डॉक्टर को दिखाएंगे। इसके बाद वह सो गया। आज सुबह जब वह जगाने गया तो पीयूष के शरीर में कोई हरतक नहीं थी। इस पर साथियों और नर्सिंग कॉलेज प्रबंधन को बुलाया। कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही अब पीयूष की मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। माता-पिता को सूचित किया गया व उनके पहुंचने के बाद पोस्टमॉर्टम कार्रवाई हुआव शव परिजनों को सौंप दिया गया।रूममेट मुकेश और अन्य छात्रों से पुलिस गहन पूछताछ कर रही है।

Exit mobile version