24 News update उदयपुर |
उदयपुर के बड़ी क्षेत्र स्थित नर्सिंग हॉस्टल में यूजी डॉक्टर्स को कमरे आवंटित करने के फैसले के खिलाफ नर्सिंग स्टूडेंट्स खुलकर विरोध में उतर आए हैं। उनका कहना है कि यह हॉस्टल स्ववित्त योजना के तहत विशेष रूप से नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए बनाया गया है, जिसमें पिछले 3 वर्षों से सिर्फ नर्सिंग छात्राएं निवास कर रही हैं।
छात्राओं ने बताया कि इस हॉस्टल में पिछले एक साल से टीबी हॉस्पिटल में कार्यरत पीजी रेजिडेंट डॉक्टर्स भी रह रहे हैं, जिसकी जानकारी पहले भी आरएनटी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दी जा चुकी है। अब यूजी डॉक्टर्स को भी हॉस्टल में रूम आवंटित किया जाना पूरी तरह गलत और अनुचित है।
हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन, रखी अपनी मांग
सोमवार को नर्सिंग स्टूडेंट्स हॉस्टल के बाहर एकत्रित हो गए और जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना था कि हॉस्टल सिर्फ नर्सिंग स्टूडेंट्स के लिए है, और इसमें किसी भी अन्य कैटेगरी के डॉक्टर को रखना नियमों का उल्लंघन है।
छात्राओं ने साफ कहा कि नर्सिंग और यूजी-पीजी डॉक्टर्स के हॉस्टल की अलग-अलग व्यवस्था होनी चाहिए। एक ही हॉस्टल में दोनों को रखना न सुरक्षा की दृष्टि से उचित है और न ही शैक्षणिक वातावरण के लिहाज से।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
नर्सिंग स्टूडेंट्स ने चेतावनी दी है कि अगर प्रशासन ने जल्द ही इस मामले में निर्णय नहीं लिया और यूजी डॉक्टर्स का हॉस्टल आवंटन निरस्त नहीं किया, तो वे उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी।
छात्राओं ने प्रशासन से स्पष्ट कहा कि नर्सिंग हॉस्टल में सिर्फ नर्सिंग स्टूडेंट्स को ही रहने दिया जाए। अन्यथा पूरे कॉलेज परिसर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

