Site icon 24 News Update

खान में बारूद के सुरक्षित उपयोग पर तकनीकी कार्यशाला

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज अपडेट निम्बाहेडा। खान सुरक्षा महानिदेशालय के उद‌यपुर क्षेत्र के कार्यक्षेत्र की खदानों “खान में बारूद के सुरक्षित वाहन एवं उपयोग” पर तकनीकी कार्यशाला का आयोजन आज दिनांक 22 नवम्बर 2024 को उदयपुर में किया गया। जिसका आयोजन माइंस सेफ़्टी असोसिएशन, उदयपूर क्षेत्र के द्वारा खान सुरक्षा महानिदेशाल उदयपुर क्षेत्र तत्वाधान में किया गया, जिसमें की उदयपूर क्षेत्र कि सभी संगठित ओपन कास्ट एवं भूमिगत खदानों के 65 प्रतिनिधियों ने भाग लिया और इस अवसर पर खान सुरक्षा महानिदेशालय के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (उ.प.अं.) आर.टी. मांडेकर और बी. दयासागर (निदेशक, खान सुरक्षा उदयपुर क्षेत्र) ने विशेष संबोधन दिया। इसके अलावा टॉम मैथ्यूज़ (निदेशक खान सुरक्षा, उ.प.अं.), निरंजन कुमार (उपनिदेशक क खान सुरक्षा, उदयपुर क्षेत्र), विशाल गोयल (उपनिदेशक, खान सुरक्षा, उदयपुर क्षेत्र) ने भी अपने विचार साझा किए

इस कार्यक्रम में एम. पी. राय (चीफ साइटिस्ट, CIMFR), और बारूद बनाने वाली कम्पनी IEL (ORICA) और IDL एक्सप्लोसिव लिमिटेड के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। सभी प्रतिभागियों के विचार-विमर्श से खनन प्रक्रियाओं में सुरक्षित विस्फोटक प्रबंधकन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए जो खनन के दौरान बारूद उपयोग के सुरक्षित वाहन एवं की प्रक्रियाओं को सुरक्षित बनाने में सहायक होगे

इस कार्यशाला को माइन सेफ्टी अस्सोसीएशन उदयपुर क्षेत्र की तरफ से M/s Ucwl द्वारा,जिसमे के. पी. सिंह,(MSA,संयोजक) , सी. एस दाधीच (MSA, सचिव)द्वारा किया गया

इस कार्यशाला में खनन प्रक्रियाओं के दौरान सुरक्षित विस्फोटक प्रबंधन और उपयोग को सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ

Exit mobile version