कविता पारख
निम्बाहेडा। जेके सीमेंट की खदानों में 48वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन खान सुरक्षा महानिदेशालय, क्षेत्रीय कार्यालय उदयपुर के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य खदानों में सुरक्षा के स्तर का मूल्यांकन करना है, जो दिनांक 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलेगा। इस अवधि के दौरान उदयपुर क्षेत्र की विभिन्न खदानों का निरीक्षण किया जा रहा है।
खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा गठित निरीक्षण दल ने दिनांक 13 अक्टूबर को जेके सीमेंट की खदानों का निरीक्षण किया। इस दल का नेतृत्व राजेंद्र खटोड़ (आनंदता सीमेंट) कर रहे थे, जबकि अन्य सदस्यों में राजस्थान स्टेट माइन्स एंड मिनरल्स से दीपेंद्र शर्मा, बिरला सीमेंट वर्क्स चित्तौड़गढ़ से अनिल कदम, और इंडिया सीमेंट बांसवाड़ा से अरुण कुमार शामिल थे।
जेके सीमेंट लिमिटेड की निम्बाहेड़ा और मांगरोड़ स्थित माल्याखेड़ा माइन, कारूण्डा माइन, अमलगमेटेड मांगरोड़ टीलाखेड़ा लाइमस्टोन माइन, और जेके सीमेंट लाइमस्टोन माइन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल ने खदानों का गहन निरीक्षण कर सुरक्षा के विभिन्न उपायों और गतिविधियों का मूल्यांकन किया।
तीन दिन के निरीक्षण के बाद, अमलगमेटेड मांगरोड़ टीलाखेड़ा लाइमस्टोन माइन में एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में विकास पाटलिया ने सभी को सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके बाद, जेके सीमेंट निम्बाहेड़ा एवं मांगरोड़ के माइंस हेड, यतेंद्र शर्मा ने निरीक्षण दल और सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों का स्वागत किया। उन्होंने खदानों में सुरक्षा के लिए किए जा रहे विभिन्न उपायों और गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
शर्मा ने बताया कि कार्य के दौरान सुरक्षा सर्वापरि है, और कोई भी कार्य शुरू करने से पहले जोखिम का मूल्यांकन कर सुरक्षित रूप से कार्य संपादित करने की योजना बनाई जाती है। उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि पिछले कई वर्षों से जेके सीमेंट की खदानों ने दुर्घटना रहित संचालन का लक्ष्य प्राप्त किया है, और सभी कर्मचारियों को इस सफलता के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और निरीक्षण दल के प्रमुख, राजेंद्र खटोड़ ने अपने संबोधन में जेके सीमेंट की खदानों में लागू सुरक्षा प्रथाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुरक्षा न केवल व्यावसायिक जीवन के लिए बल्कि हमारे दैनिक जीवन के लिए भी अत्यंत आवश्यक है, और हमें अपने सभी कार्यों को सावधानी और सतर्कता के साथ संपादित करना चाहिए।
जेके सीमेंट मजदूर संघ (इंटक) निम्बाहेड़ा के अध्यक्ष, कल्याण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सुरक्षित रूप से कार्य करना हम सभी की जिम्मेदारी है, और हमें सुरक्षा के प्रति जिम्मेदार बनकर ही सुरक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में जेके सीमेंट की विभिन्न खदानों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान खदान कर्मचारियों द्वारा सुरक्षा संदेश के साथ प्रेरक नाट्य प्रस्तुतियां दी गईं, और छात्रों द्वारा गीत, कविता, और अन्य रचनाएं प्रस्तुत की गईं, जिन्हें सभी ने सराहा। अंत में, वरिष्ठ महाप्रबंधक दिलीप कुमार धाकड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।

