24 न्यूज अपडेट. भीलवाड़ा। मध्य प्रदेश के सागर जिले का सौरभ पटेल (22) भीलवाड़ा में बिजली विभाग में ठेकेदार के पास लाइनमैन का काम कर रहा था। मंगलवार को सौरभ बापूनगर इलाके में हेमू कॉलोनी पार्क के पास ट्रैक्टर क्रेन पर चढ़कर बिजली लाइन को ठीक करने गया। वह लाइन को ठीक कर ही रहा था कि इसी दौरान बिजली सप्लाई चालू कर दी गई व तारों में करंट दौड़ गया। अचानक बिजली आने के बाद सौरभ पोल और लाइन से चिपक गया व उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बिजली के पोल से धुआं और चिंगारी निकलती रही व उसकी डेडबॉडी जलने लगी। लोग चीखते रहे, लेकिन कुछ कर नहीं पाए। युवक का एक पैर कटकर अलग होकर जमीन पर गिर गया। आधे घंटे तक चीत्कारों के बीच खौफनाक तरीके से युवक का शव तारों पर लटका रहा। करंट की चपेट में आने के बाद 30 मिनट तक शव तारों पर फंसा रहा। बाद में क्रेन से उतारा गया। मौकै पर लोगों की भीड़ जुट गई। कर्मचारियों ने बिजली सप्लाई बंद करवाईं, पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पहुंचे। दोपहर 12 बजे लाइनमैन का शव क्रेन की मदद नीचे उतरा गया। पोस्टमॉर्टम के लिए महात्मा गांधी हॉस्पिटल भिजवाया
खंभे पर करंट के बाद लगी लाइनमैन की बॉडी में आग, एक पैर कटकर हुआ अलग, क्रेन से उतारी डेडबॉडी

Advertisements
