Site icon 24 News Update

हाईटेंशन लाइन काटने आए थे दो युवक, करंट ने काट दी जिंदगी की डोर

Advertisements

24 News Update उदयपुर, सायरा थाना क्षेत्र के पानेर के भोपा का खेत गांव में दो युवकों की करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। दोनों युवक 33 केवी की हाईटेंशन लाइन काटकर चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, तभी करंट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया और पूरे इलाके में बिजली गुल हो गई।
ग्रामीणों ने सुबह बिजली नहीं आने पर इसकी शिकायत बिजली विभाग को की। जब बिजली विभाग की टीम फॉल्ट खोजने जंगल में पहुंची, तो टूटे तारों के पास दो शव बरामद हुए। शव झुलसे हुए थे और आसपास लकड़ी व अन्य सामान भी पड़े मिले।
प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने बताया कि दोनों युवक चोरी के उद्देश्य से हाईटेंशन लाइन काटने आए थे। हादसे में उनकी तुरंत मौत हो गई। अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
दोनों शवों को सायरा हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। इलाके में भारी सनसनी का माहौल है और ग्रामीणों में भय व्याप्त है।

Exit mobile version