24 न्यूज अपडेट उदयपुर। घासा के कालीखान क्षेत्र में सड़क के ऊपर से गुजर रही 11 हजार किलोवॉट की बिजली लाइन से एक कंटेनर छू गया। कंटेनर का ड्राइवर हादसे में बुरी तहर से झुलस गया और राहगीर महिला भी चपेट में आ गई। बताया गया कि लाली देवी पति देवी लाल भील सड़क पर पैदल जा रही थी। उसके पास से कंटेनर गुजर रहा था। अचानक कंटेनर बिजली सप्लाई लाइन को छू गया। इसके बाद तेज धमाके के साथ चिंगारी निकली और पलक झपकते ही कंटेनर में करंट दौड़ गया। हादसे में ड्राइवर झुलस गया तो कंटेनर के पास चल रही महिला भी बिजली के करंट के संपर्क में आ गई व वह भी झुलस गई। आसपास राहगीर और ग्रामीणों ने मौके पर दौड़ कर दोनों को संभाला और बिजली सप्लाई बंद करने फोन किए। इसके बाद घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया। हैड कॉन्स्टेबल बाबूलाल मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। कंटेनर ड्राइवर और बुरी तरह झुलस गए हैं। महिला के हाथ, सिर और पैर झुलसे है। जिसे बाद में उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। वहीं, ड्राइवर के पीठ और पैर झुलस गए। लोगों ने कहा कि कई बार इस बारे में बिजली विभाग को झूलते तारों को दुरुस्त करने की शिकायत की लेकिन उन्होंने कभी भी इस बारे में कोई पहल नहीं की है। लोगों ने जन प्रतिनिधियों के प्रति भी खासी नाराजगी जताई।
कंटेनर 11 हजार केवी की लाइन को छू गया, ड्राइवर और राहगीर महिला झुलसे

Advertisements
