Advertisements
24 News Udpate ऋषभदेव (उदयपुर), – उदयपुर जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। कागदर भाटिया पानवा गांव में मंगलवार को बिजली के पोल पर काम कर रहे एक कर्मचारी की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान खाड़ी ओबरी निवासी दीपक मीणा के रूप में हुई है, जो विद्युत लाइन में आई खराबी को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था। कार्य के दौरान अचानक विद्युत आपूर्ति चालू हो गई, जिससे दीपक को तेज करंट का झटका लगा और वह नीचे गिर गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर ऋषभदेव थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया।

