24 न्यूज अपडेट
desk24newsupdate@gmail.com
उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र में जसवन्त सोनी पुत्र शोभालाल सोनी निवासी आरसी व्यास कॉलोनी भीलवाडा की कार में चोरी हो गई। इसकी रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को जब वे सेलिब्रेशन मॉल के बाहर क्रेटा कार को खडी कर मॉल में खरीददारी करने गए तो एक घंटे बाद ही कार का कांच टूटा मिला। बैग से एक सोने की अंगूठी व महंगा चश्मा कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुरयोगेश गोयल के निर्देशन में उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व कैलाशचन्द्र खटीक वृताधिकारी वृत नगर पश्चिम के सुपरविजन में हिमांशुसिंह राजावत थानाधिकारी, सुखेर और टीम द्वारा आसूचना व तकनीकी सहयोग से आरोपी गुलाम नबी पिता लियाकत अली निवासी नंदवाना कॉलोनी, कपासन जिला चित्तौडगढ हाल निवासी मस्जिद के पास, मावली, उदयपुर को गिरफ्तार किया। आरोपी गुलाम नबी द्वारा कार का कांच तोडकर बैग से चुराई गई सोने की अगुंठी बरामद कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा हैं गुलाम नबी के पूर्व में 9 प्रकरण चोरी, लूट, आर्म्स एक्ट व मारपीट के दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी व सदस्यों में हिमांशु सिंह राजावत थानाधिकारी, सुखेर, सरदारसिंह स.उ.नि., नारायणसिंह हैड कानि, सुमित कानि., प्रमोद कानि, श्रवण कुमार कानि. शामिल हैं।
कार का कांच तोड़ कर अंगूठी व चश्मा चुराने वाला गिरफ्तार

Advertisements
