24 News Update डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के चितरी थाना पुलिस ने तहसीलदार सुंदरलाल मीणा की कार पर पथराव और लूटपाट की कोशिश करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं 4 नाबालिगों को डिटेन कर बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। घटना 25 जून की रात की है। तहसीलदार सुंदरलाल मीणा अपने परिवार के साथ सागवाड़ा से लौट रहे थे। इसी दौरान राजवेड़ा घाटी के पास तीन बाइक पर सवार 9 युवकों ने उनकी कार का पीछा किया। नादिया के पास आरोपियों ने कार को ओवरटेक कर रोका और तहसीलदार के साथ गाली-गलौच व हाथापाई की।
उन्होंने तहसीलदार की शर्ट की जेब से रुपए और मोबाइल छीनने का प्रयास भी किया। किसी तरह तहसीलदार मौके से निकले, लेकिन आरोपियों ने कार पर पत्थर फेंके, जिससे वाहन के कांच टूट गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजवेड़ा निवासी राहुल पारगी (21), रामसौर निवासी अजेश ताबियाड़ (22), मोदरा छोटा निवासी प्रकाशचंद्र कटारा (18), राकेश डामोर (21) और मोरड़ी निवासी विपिन डामोर (20) को गिरफ्तार किया। घटना में इस्तेमाल की गई तीनों बाइक भी जब्त कर ली गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है, जबकि चार नाबालिगों को बाल संप्रेषण गृह डूंगरपुर भेजा गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि सभी आरोपियों का इरादा लूटपाट का था।
तहसीलदार पर हमला व लूट के प्रयास में 5 आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिग डिटेन

Advertisements
