24 न्यूज अपडेट प्र्रतापगढ़ । जिला मुख्यालय पर गुरुवार को लिफ्ट के बहाने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी के ऊपर एसिड अटैक कर जान से मारने की नीयत के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवती व एक युवक को डिटेन कर गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना अधिकारी दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि 29 नवंबर को महेन्द्रपाल सिंह पिता गोविंद सिंह सिसोदिया उम्र 52 वर्ष निवासी सांतनु विहार पुलिस थाना वायडी नगर मंदसौर मप. ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि 28 नवंबर को दोपहर के करीब तीन बजे सूचना मिली कि मेरे पुत्र हर्षवर्धन को प्रतापगढ़ की खुशी राव व उसके साथी प्रियांशु राठौर निवासी प्रतापगढ़ द्वारा जान से मारने की नियत से एसिड से हमला कर उसकी कार का एक्सीडेंट कर दिया। इस पर थानाधिकारी द्वारा पुलिस का टीम का गठन कर वांछित आरोपी खुशी राव व उसके साथ प्रियांशु राठौर को डिटेन कर पुछताछ की जिसमें उन्होनें बताया कि 28 नवंबर को खुशी राव व उसके साथी प्रियांशु राठौर ने मिलकर हर्शवर्धनसिंह पर एसिड अटैक कर जान से मारने की योजना बनाकर दोनों प्रतापगढ़ से मोटरसाईकिल पर रवाना होकर बगवास से आगे चितौडगढ़ रोड पहुंचे। वहां पर खुशी को प्रियांशु ने छोड़ दिया और उसको बताया कि तू हर्षवर्धन के साथ उसकी कार में पीछे बैठ जाना और उसे बातों में उलझाकर ऐसिड से हमला कर देना। मैं तेरे सपोर्ट के लिये पीछे पीछे आता रहूंगा। खुशी हर्शवर्धन सिंह की कार में बैठ गई और आगे चलने को कहा हर्शवर्धन सिंह कार चला रहा था खुशी कार में पीछे एक बैग लेकर बैठी थी और अपने साथी प्रियांशु राव को मैसेज करते हुये अपडेट दे रही थी। इसकी भनक हर्षवर्धन सिंह को लगी तो उसने गाड़ी वापस प्रतापगढ़ की तरफ घुमाने लगा। इतने में खुशी राव ने अपने बैग से एसिड की बोतल निकालकर हर्द्यावर्धन पर उड़ेल दी तथा अपने साथ लाई लकड़ी से हर्षवर्धन के सीने पर हमला किया। हमले से घायल हर्षवर्धन द्वारा गाड़ी काअचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहा प्रियांशु राव मोटरसाईकिल सहित कार में टकरा गया। टक्कर लगने से कार का पीछे का कांच टूट गया और प्रियांशु के सिर में चोट लगी। घटना में प्रयुक्त एसिड आरोपी प्रियांशु द्वारा खरीद कर ले जाना स्वीकार किया गया। दोनों द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया । एसपी के आदेशानुसार बांसवाडा से मोबाइल फोरेंसिक युनिट बुलवाई ओर कार से साक्ष्यों का संकलन किया गया। गाडी से एसिड की बोतल जिसमें किलें लगी हुई को जब्त किया जाकर आरोपी खुशी पुत्री पवन राय निवासी एरियापति प्रतापगढ़ और प्रियांशु पुत्र दिनेश चंद्र तेलगार निवासी बिहार प्रतापगढ़ को गिरफ्तार कर पूछताछ में जुट गई ।
एनसीबी अधिकारी पर एसिड अटैक मामले में युवती सहित दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisements
